कुछ आरक्षण विरोधी तत्व पिछले 3-4 दिन से UPSC topper टीना डाबी का reservation को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं.....इन अक्ल के अंधों को अभी आरक्षण का पूरा ज्ञान ही नहीं हैं.......
इस पोस्ट को इतना शेयर करो कि इनके कान के पर्दे खुल जाये।
अंकित श्रीवास्तव..........इस आदमी के एक फेसबुक पोस्ट ने upsc topper टीना डाबी और आरक्षण पर तंज कसते हुये खूब सुर्खिया बटोरी। स्वाभाविक ही था..... reasult के बाद उस अदृश्य जलन पर burnol लगाने का तुच्छ अवसर जो मिला.....और सबने मिलकर भुनाया भी....खुद अंकित भाई ने भी और आरक्षण पर Ph. D कर चुके देश के नामी फेसबुकिये विद्वानों ने भी.......। आरक्षण पर फिर से बिन मांगी राय , सलाह , मशविरा आदि आदि आने लगे । मैं प्रकाश जारवाल ,आरक्षण पर आपके विचारों की इज्जत करता हूँ ....चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में ।
मेरा यह post सीधा दो टूक अंकित व उसके भाईयों को समर्पित हैं क्यों कि उसे आरक्षण का गहराई से ज्ञान नहीं हैं....वैसे उसे जरूरत भी कहाँ हैं....किसी की मजाक उड़ाने के अलावा। आरक्षण की यह गहराई काफी कम लोगों को पता हैं.....तो please पूरा पढ़े और उस नौसिखए बड़े भाई अंकित तक पहुँचा दे। तो सुनिए .........
Prelims की लड़ाई सिर्फ अपनी catagory से ही होती हैं अंकित भाई.......थोड़ा ठंडा पानी पीकर समझने की कोशिश करें.....गर्मी बहुत है.....। अपनी catagory के seats के कुछ निश्चित गुणा ( शायद 15 गुणा) लोगों को मैन्स के लिये बुलाया जाता हैं। इनके marks का दूसरी catagory यानी general पर affect नहीं पड़ता। pre में आपको सिर्फ खुद के वर्ग में ही compete करना होता हैं। आपने कहा कि टीना के marks कम होने के बावजूद वो qualify कर गयी.....और बिल फाड़ दिया आरक्षण पर । समझ नहीं आ रहा ????? Google कीजिये और अच्छे से पढ़े dharmendra tholia v. State of rajasthan , mahesh kumar khandelwal v. State of rajasthan, chattar singh v. State of rajasthan .....ये केस आपको बतायेंगे कि किस तरह reserved catagory की cuttoff general से भी आगे जा सकती हैं prilims में और किस तरह reserved catagory वाला general से ज्यादा marksहोने पर भी RAS की मुख्य परीक्षा के लिये qualify नहीं कर सका। ज्यादा दूर क्यों जायें...
अभी 2-3 महीने पुरानी बात हैं.....राजस्थान *पटवारी* भर्ती परीक्षा में pre की cuttoff sc 112.78 की general 104 से भी ज्यादा थी। और मेरे उसमें 112.17 नम्बर आ रहे थे। अगर आपकी तरह सीधा सा हिसाब लगाऊ तो higher marks वाला qualify करना चाहिए पर ऐसा नहीं हुआ ... sc का लडका general से ज्यादा marks लाने पर भी mains के लिये qualify नहीं कर पाया। अब बताओ .....
यहाँ कौनसे आरक्षण को गाली दूँ।
google कीजिए....इतनी मेहनत तो आप कर ही सकते है..... मैरिटधारी जो हैं ।
Recently Raj HC भी held कर चुके है कि prelims केवल और केवल छंटनी का माध्यम हैं....इसमें reservation follow करना जरूरी नहीं हैं। हाँ....आरक्षण पर आपके विचार पक्ष-विपक्ष में हो सकते हैं पर इसका सहारा लेकर आप आज हजारों बेटियों की प्रेरणा स्त्रोत upsc topper बहन टीना डाबी पर तंज ना कसे।
मेरे इस प्रयास को इतना फैलाओ ताकि देेश और समाज के कुछ लोगों के दिमाग में जमी गंदगी की परतें थोड़ी कम हो जाये ।
जय भीम -जय भारत
इन्हीं उम्मीदों के साथ आपका ...
प्रकाश जारवाल (बाँदीकुई)
9057670175
इस पोस्ट को इतना शेयर करो कि इनके कान के पर्दे खुल जाये।
अंकित श्रीवास्तव..........इस आदमी के एक फेसबुक पोस्ट ने upsc topper टीना डाबी और आरक्षण पर तंज कसते हुये खूब सुर्खिया बटोरी। स्वाभाविक ही था..... reasult के बाद उस अदृश्य जलन पर burnol लगाने का तुच्छ अवसर जो मिला.....और सबने मिलकर भुनाया भी....खुद अंकित भाई ने भी और आरक्षण पर Ph. D कर चुके देश के नामी फेसबुकिये विद्वानों ने भी.......। आरक्षण पर फिर से बिन मांगी राय , सलाह , मशविरा आदि आदि आने लगे । मैं प्रकाश जारवाल ,आरक्षण पर आपके विचारों की इज्जत करता हूँ ....चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में ।
मेरा यह post सीधा दो टूक अंकित व उसके भाईयों को समर्पित हैं क्यों कि उसे आरक्षण का गहराई से ज्ञान नहीं हैं....वैसे उसे जरूरत भी कहाँ हैं....किसी की मजाक उड़ाने के अलावा। आरक्षण की यह गहराई काफी कम लोगों को पता हैं.....तो please पूरा पढ़े और उस नौसिखए बड़े भाई अंकित तक पहुँचा दे। तो सुनिए .........
Prelims की लड़ाई सिर्फ अपनी catagory से ही होती हैं अंकित भाई.......थोड़ा ठंडा पानी पीकर समझने की कोशिश करें.....गर्मी बहुत है.....। अपनी catagory के seats के कुछ निश्चित गुणा ( शायद 15 गुणा) लोगों को मैन्स के लिये बुलाया जाता हैं। इनके marks का दूसरी catagory यानी general पर affect नहीं पड़ता। pre में आपको सिर्फ खुद के वर्ग में ही compete करना होता हैं। आपने कहा कि टीना के marks कम होने के बावजूद वो qualify कर गयी.....और बिल फाड़ दिया आरक्षण पर । समझ नहीं आ रहा ????? Google कीजिये और अच्छे से पढ़े dharmendra tholia v. State of rajasthan , mahesh kumar khandelwal v. State of rajasthan, chattar singh v. State of rajasthan .....ये केस आपको बतायेंगे कि किस तरह reserved catagory की cuttoff general से भी आगे जा सकती हैं prilims में और किस तरह reserved catagory वाला general से ज्यादा marksहोने पर भी RAS की मुख्य परीक्षा के लिये qualify नहीं कर सका। ज्यादा दूर क्यों जायें...
अभी 2-3 महीने पुरानी बात हैं.....राजस्थान *पटवारी* भर्ती परीक्षा में pre की cuttoff sc 112.78 की general 104 से भी ज्यादा थी। और मेरे उसमें 112.17 नम्बर आ रहे थे। अगर आपकी तरह सीधा सा हिसाब लगाऊ तो higher marks वाला qualify करना चाहिए पर ऐसा नहीं हुआ ... sc का लडका general से ज्यादा marks लाने पर भी mains के लिये qualify नहीं कर पाया। अब बताओ .....
यहाँ कौनसे आरक्षण को गाली दूँ।
google कीजिए....इतनी मेहनत तो आप कर ही सकते है..... मैरिटधारी जो हैं ।
Recently Raj HC भी held कर चुके है कि prelims केवल और केवल छंटनी का माध्यम हैं....इसमें reservation follow करना जरूरी नहीं हैं। हाँ....आरक्षण पर आपके विचार पक्ष-विपक्ष में हो सकते हैं पर इसका सहारा लेकर आप आज हजारों बेटियों की प्रेरणा स्त्रोत upsc topper बहन टीना डाबी पर तंज ना कसे।
मेरे इस प्रयास को इतना फैलाओ ताकि देेश और समाज के कुछ लोगों के दिमाग में जमी गंदगी की परतें थोड़ी कम हो जाये ।
जय भीम -जय भारत
इन्हीं उम्मीदों के साथ आपका ...
प्रकाश जारवाल (बाँदीकुई)
9057670175
No comments:
Post a Comment