Wednesday, 7 September 2016

🏃 चलो दिल्ली 🏃 🏃 चलो दिल्ली 🏃

🏃 चलो दिल्ली 🏃     🏃 चलो दिल्ली 🏃

✍🏻 भारत के दलितों जाग जाओ ! ✍🏻

✍🏻 1) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडीया (RPI) 2) दलित शोषीत मुक्ती मंच ३) अखिल भारतीय केथ मजदूर युनियन ४) नॅशनल कॅम्पेन कॉन्सिल फॉर प्रोटेक्शन ऑफ दलित राईट्स और अन्य तकरीबन २०० संघटन मिलकर मा. अॅड. बाळासाहेब उर्फ प्रकाश आंबेडकर जी के नेतृत्व मे भारतभर मे चल रहे दलित अन्याय और अत्याचारों के विरोध मे हो रहे आंदोलनों को संघटीत करके दिल्ली मे सांझा फ्रंट (United Front) तैय्यार किया जा रहा है, जिसका मुख्यालय (Headquarter) दिल्ली रहेगा ! और वही से देशभर मे आरएसएस और बिजेपी सरकार द्वारा दलितोंपर हो रहे अन्याय अत्याचार को रोकने का संघटीत प्रयास किया जाएगा ! जिसके लिए देश के तमाम राज्यों के दलित संघटनों से वार्तालाप आयोजकोद्वारा किया जा रहा है ! और आरएसएस और बिजेपी सरकार द्वारा दलितों पर किए जाने वाले अन्याय अत्याचारों का निषेध करने के लिए

16 सप्तेंबर 2016 को संसद मार्ग, नई दिल्ली मे धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है !

✍🏻 अब वक्त आ चुका है की आरएसएस और बिजेपी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का पुरजोर विरोध करके देश के तमाम मानवतावादी और परिवर्तनवादी लोगों के सामने सुरक्षित पर्याय उपलब्ध करके सामाजिक परिवर्तन के द्वितीय चरण का आगाज कराया जाना जरूरी है ! जिसके लिए 16 सप्तेंबर 2016 को नई दिल्ली मे संसद मार्ग पर धरना दिया जा रहा है !

✍🏻 भारत के सभी राज्यों के सभी दलित, समाजवादी, मॉर्क्सवादी, मानवतावादी और समविचारी लोगोंको और संघटनों को गुजारीश की जा रही है की सभी संघटन इस *धरना प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं के साथ सामिल हो जाए !* व्यक्तीगत स्वतंत्रता को कुचलकर लष्करशाही भाजप सरकार देश में अराजकता फैला रही है, जिसका विरोध करके देश मे असुरक्षितता महसूस करनेवाले सभी भारतीयों को सुरक्षितता प्रदान करना हमारा सभी का कर्तव्य है ! इसलिए लष्करशाही भाजप सरकार का विरोध किया जाए !

✍🏻 हम सभी संघटन, उनके प्रमुख, और कार्यकर्ताओंको गूजारीश करते है की आप सभी 16 सप्तेंबर २०१६ के धरना कार्यक्रम मे बडी संख्या मे शामिल हो जाए !

धरना कार्यक्रम स्थल :- संसद मार्ग, नई दिल्ली.

दिनांक :- 16 September 2016

प्रमुख उपस्थिती :- मा. अॅड. बाळासाहेब उर्फ प्रकाश आंबेडकर

🗣 धरना कार्यक्रम मे सामिल हो कर एक आवाज मे सब मिलकर कहे...

🗣 अब हम नही सहेंगे भाजप और आरएसएस की लष्करशाही सरकार की तानाशाही...
🗣 अब हम नही सहेंगे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के नाम पर चल रही तानाशाही...
🗣 अब हम नही सहेंगे देश में दलित और अल्पसंख्यक लोगों के उपर हो रहे अन्याय और अत्याचारों को...
🗣 अब हम देश के दलित हमारे उपर किसी तरह का अन्याय, अत्याचार होने नही देंगे, और न ही सहेंगे...
🗣 अब हम देश मे चल रहे दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के उत्पीडन को मान्यता नही देंगे...
🗣 अब हम देश के दलित साथ में मिलकर एक आवाज मे कहेंगे...
     "भारत में भारतीयों को सुरक्षित करो, वरना दिल्ली का तख्त खाली करो..."

___समन्वयक___
अॅड. बाळासाहेब उर्फ प्रकाश आंबेडकर
#prakashambedkar
#support_to_protest_against_atrocity_at_delhi
___शब्दांकन____
_अॅड. डॉ. संदीप नंदेश्वर...

No comments:

Post a Comment