Monday, 6 June 2016

मेरे कुछ बुद्धिमान मित्र बोलते है कि "आरक्षण "ने देश को बर्बाद कर दिया है ।

मेरे कुछ बुद्धिमान मित्र बोलते है कि "आरक्षण "ने देश को बर्बाद कर दिया है ।
अब आप बताइये कि देश आजाद होने के बाद 14 व्यक्ति देश के राष्ट्रपति बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने❓
15 प्रधानमन्त्री बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने❓
43 उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश बने कितने आरक्षण वाले बने❓
19 मुख्य चुनाव आयुक्त बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने❓
17 व्यक्ति राजस्थान विधासभा के अध्यक्ष व् 19 उपाध्यक्ष बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने
36 राज्य के मुख्य सचिव बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने❓
लिस्ट लम्बी है और जब हम इसका अवलोकन करते है तो मुशिकल से 1 या 2 व्यक्ति महत्वपूर्ण पदो पर अब तक आरक्षण वाले बने होंगे
अब आप बताइये देश को बर्बाद कोन कर रहा है❓
अगर सम्भावित ब्लैकमनी वालो की लिस्ट देखे तो कोई आरक्षण वाला नजर नही आता।
तो फिर देश को बर्बाद कोन कर रहा है❓
जितने लोग बेंको का पैसा हजम करके बैठे है या भाग गए उनमे कितने आरक्षण वाले है❓
शायद कोई नही तो फिर देश को बर्बाद कौन कर रहा है❓
बड़े बड़े ठेकेदार जो सरकारी ठेके लेते है रोड बनाते है सरकारी बिल्डिंग्स बनाते है उनमे कितने आरक्षण वाले है तो जवाब मिलेगा 1 या 2 प्रतिशत तो फिर इस देश को बर्बाद आरक्षण कर रहा है या फिर डिज़र्व वाले❓
 कब तक बेवकूफ बनाते रहोगे❓🙏🌹

No comments:

Post a Comment